9 September 1920 ऐतिहासिक तारीख M.A.O से AMU हुआ था History of AMU in Hindi

09 सितंबर Aligarh Muslim University के इतिहास में एक महत्वपूर्ण तारीख है, क्योंकि Mohammedan Anglo Oriental Collegeअलीगढ़ को 101 साल पहले Aligarh Muslim University, में अपग्रेड करने का बिल शाही विधान परिषद (संसद) में जारी किया गया था। 

26 जुलाई 1915 को Muslim University Foundation Committee की हुई बैठक मेंMuslim University Association की स्थापना कीजिसमें 200 सदस्य शामिल थेताकि Muslim University की स्थापना के तरीके और साधन तैयार किए जा सकें। 

22 मार्च 1920 को AMU Act का प्रस्तावित Draft Aligarh Muslim University Association को Sheikh Mohammad Abdullah, Nawab सहित 17 सदस्यों की एक समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया था। 

Sadaryar Jung, Dr. MA Ansari, Hakeem Ajmal Khan, Maulana Hasrat Mohani, आदि भी शामिल थे। Draft को association द्वारा स्वीकार किया गया था। 23 मार्च को association के एक प्रतिनिधि-मंडल ने Education member, Sir  Mohammad Shafi से मुलाकात की और Draft को अंतिम रूप दिया। जुलाई में, Draft को राज्य के सचिव की मंजूरी मिली और इसे Gazette of India में प्रकाशित किया गया। 

M.A.O. के Secretary कॉलेज और यूनिवर्सिटी एसोसिएशन, Syed Mohammad Ali को परिषद में विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करने के लिए Legislative Council का एक additional member नामित किया गया था।  

Education Member ने 27 अगस्त 1920 को परिषद के समक्ष बिल  रखा और शैक्षिक आंदोलन शुरू करने में Sir Syed Ahmed Khan के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताते हुए भाषण दिया। 

AMU बिल पर चर्चा हुई और 09 सितंबर, 1920 को विधान परिषद में इसे जारी किया गया। चर्चा में भाग लेने वालों में प्रमुख थे Sir Mohammad Shafi, Khan Bahadur Ibrahim, Mr. Haroon Jaffar, Chaudhary Ismail Khan. और Syed Mohammad Ali, secretary M.A.O College. 

इस प्रकारAMU बिल 09,1920 सितंबर को जारी किया गया था। Governor General/ Viceroy, मान्यवर Harren Jemesford 09 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से Imperial Legislative Council में आए और कहा, “प्रश्न रखने से पहले मैं बिल के जारी होने पर मुस्लिम समुदाय को अपनी बधाई देना चाहता हूं।” Gazette of India अधिसूचना के बाद 01 दिसंबर, 1920 को अधिनियम के प्रावधान के अनुसार Aligarh Muslim University अस्तित्व में आया। 

इस जानकारी को देने वाले Sir Syed Academy AMU के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद शाहिद है।


मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़  के सौ साल पूरे होने [AMU 100 Years Milestone] पर अलग अलग डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर पर लिया गया ऐतिहासिक इंटरव्यू की प्लेलिस्ट ज़रूर देखे।


समाज सुधारक सर सैयद अहमद ख़ान के बारे में जानने के लिए इस प्लेलिस्ट को ज़रूर देखे।


जो अब्र यहाँ से उट्ठेगा वो सारे जहाँ पर बरसेगा,
हर जू-ए-रवां पर बरसेगा हर कोह-ए-गिरां पर बरसेगा.
हर सर्वो समन पर बरसेगा हर कोहो-दमन पर बरसेगा,
ख़ुद अपने चमन पर बरसेगा, गैरों के चमन पर बरसेगा.

By:- Kriti Raj Sinha 


ख़बर अच्छी हो तो हमारे Hind Rashtra के सोशल मीडिया पर ज़रूर फ़ॉलो करें.

BHIM

Support Us

 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store