इंसान के लिए 1000, जानवर के लिए 900, तो बाबा को क्यों चाहिए इंसान का वोट:- ओवैसी

राजनीति| उत्तरप्रदेश के चुनावी संग्राम जारी है, पक्ष विपक्ष में तनी हुई है विपक्ष लगातार प्रदेश की सत्ताधारी सरकार पर अपने शब्दिक गाण्डीव से प्रहार कर रहा है। वही जब बात एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की हो तो यह योगी के लिए सवालों का पिटारा आय दिन खोल देते हैं। अब ओवैसी ने एक ट्वीट कर कहा है कि विकलांग इंसान के लिए ₹1000 और जानवर के लिए ₹900? तो फिर बाबा को इंसान का वोट क्यूँ चाहिए?

वही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मुसलमान को इंगित करते हुए विपक्ष पर वार किया है और लिखा है, ये नाम निहाद सेक्युलर पार्टियां चुनाव तक मुसलमानों और अति-पिछड़ों को याद करते हैं उसके बाद भूल जाते हैं। हम अक़लियतों को इंसाफ़ दिलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है यहां मोहब्बत है, दिल का मामला है। अवाम हमसे मोहब्बत करती है और हम अवाम से।