कर्नाटक| कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद के चलते यहां 11 वीं से लेकर 12 वीं तक की सभी क्लासेज अगले बुधवार तक के लिए बन्द की गई है। हालांकि इस बीच 10 वीं क्लास के लिए स्कूल खुले रहेंगे और इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई भी जारी रहेगी। बता दे इससे पूर्व विवाद बढ़ने के चलते राजधानी बेंगलुरू में पुलिस ने शिक्षण संस्थानों के नजदीक सभी तरह के जमावड़ों और प्रदर्शनों को दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
बताते चलें हिजाब पर स्कूल परिसर में लगी रोक को लेकर
उडुपी के सरकारी कॉलेज की पांच लड़कियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद विवाद को गति मिली। हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद इसे सुप्रीम कोर्ट में एक छात्र ने चुनौती दी। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई तक के लिए लोगो से शान्ति बनाए रखने की बात कही है।
बता दें कर्नाटक में जारी हिजाब मामला बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे इस व्यवहार को लेकर अब विदेश तक के लोग उनके समर्थन में हैं। वहीं अब इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में कहा था की हम यह लंबित करेंगे की जब तक इस मामले को सुलझा न जाए तब तक कोई भी धर्मिक ड्रेस न पहनें। जिसके बाद छात्र ने इस फैसले को चुनौती दी है और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
मायावती ने भी व्यक्त की इस मामले पर प्रतिक्रिया:-
कर्नाटक में मुस्लिम महिलाओं द्वारा स्कूल परिसर में हिजाब पहनने को लेकर विवाद गर्माता जा रहा है। अब इस विवाद पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है मुस्लिम महिलाओं द्वारा हिजाब पहनने का मामला अतिगंभीर व अतिसंवेदनशील।
उन्होंने आगे कहा इस विवाद की आड़ में राजनीति व हिंसा अनुचित। कर्नाटक में इस मुद्दे को तूल देकर साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा व सद्भावना को आघात पहुँचाया जा रहा है वह दुःखद। माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर इसका समय पर संज्ञान ले तो बेहतर।