किसान आंदोलन के कारण REET Exam में 15 मिनट की हुई देरी, परीक्षार्थियों ने किया परीक्षा का बहिष्कार। 

Rajasthan में REET Exam के एक Centre पर परेशानी होने की वजह से दुबारा होंगे एग्जाम 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढीकवार मांडननीमराना परीक्षा सेंटर पर 600 परीक्षार्थियों के लेवल 2 की परीक्षा हुई रद्द, जिसकी नई तारीख 16 अक्टूबर तय की गई है 

Dr. Dp Jaroli जो कि Rajasthan Board के अध्यक्ष और रीट के मुख्य हैं, उनका कहना है कि 600 परीक्षार्थियों को नया सेंटर और नया एडमिट कार्ड दिया जाएगा 

रविवार 26 सितंबर को 2 शिफ़्ट में राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट को कड़ी सुरक्षा और इंतजाम के साथ शुरू किया गया थायहां तक की परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कुछ जगह पर इंटरनेट की सेवाएं भी बंद करवा दी गई थी इस परीक्षा के लिए राज्य के 33 जिलों में पूरे  3993 परीक्षा सेंटर बनाए थे और 16.51 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था 

परीक्षा सेंटर पर पहली पारी के परीक्षा पत्र देरी से पहुंचे थे, जिसकी वजह से परीक्षार्थियों ने समय पर परीक्षा पत्र ना मिलने पर हंगामा शुरू कर दियासभी लोग पेपर और ओएमआर शीट लेकर सेंटर के बाहर निकल गए और खूब हंगामा करने लगेपरीक्षार्थियों का कहना है कि, कॉलेज प्रबंधक ने पेपर लीक करा हैं  और नकली परीक्षार्थियों को सेंटर पर बिठाया, जिसकी वजह से उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया 

परीक्षा सेंटर में जमकर हुए हंगामे के बाद जिला कलेक्टर और एसीपी समय पर पहुंचेअलवर के कलेक्टर ने बताया कि किसानों द्वारा हो रहे आंदोलन के कारण ही परीक्षा में 15 मिनट की देरी हुई है 

कलेक्टर ने बताया कि कुछ बच्चों ने यह अफवाह फैलाई की पेपर लिक हुआ है, जिसके कारण उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया पेपर लीक होने की बात बोलकर दूसरे बच्चों को भी उकसाया और उन को बाहर लेकर गए। जिन भी बच्चों ने पेपर लीक होने की गलत अफवाह फैलाई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगीयहां कोई भी नकल नहीं हुई है यह लोग सिर्फ माहौल खराब कर रहे हैं, दूसरी शिफ्ट के एग्जाम शांतिपूर्वक तरीके से पूरे हुए थे 

By:- Kriti Raj Sinha 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store