15 वर्षीय अमेरिकी स्कूल छात्र सेमी ऑटोमेटिक गन लेकर पहुंचा स्कूल, दर्दनाक घटना को दिया अंजाम

अमेरिका वाशिंगटन मंगलवार को एक 15 वर्षीय स्कूली छात्र अपने मिशगन हाई स्कूल मैं सेमी ऑटोमेटिक गन लेकर पहुंचा जिसमें उसने तबा तोड़ गोलियां बरसाईं जिसमें 3 किशोरों की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए।

 

मृतकों में एक 16 वर्षीय किशोर एक 14 वर्षीय और एक 17 वर्षीय किशोरी शामिल हैं एवं 8 लोग घायल हैं.

 

बताया जा रहा है कि उसने गिरफ्तारी के दौरान किसी तरह का बाधा उत्पन्न नहीं किया बस उसने एक वकील की मांग की और अपने किए गए काले करतूत पर उसने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

 

अब सवाल यह है कि अमेरिका दुनिया भर के लोगों को यानी अन्य देशों को आतंकवाद और कट्टरवाद पर पाठ पढ़ाता रहता है पर हकीकत यह है आसानी से असलहा खुद उसी के देश में बच्चों बच्चों के पास मिल जाता है।

 

तो अब अमेरिका खुद ही बताएं कि इस घटना को देखते हुए अपने देश को वह किस सूची में शामिल करना चाहेगा!

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store