Palestine Ghaza पर आतंकवादी हमले में amu alumuns की परिवार सहित 17 सदस्यों की जान चली गई

AMU Aligarh News  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के पूर्व छात्र मुराद का अपने परिवार के 17 सदस्य सहित इंतकाल हो गया है।

लगातार जिस तरीके से इजरायली आर्मी फिलिस्तीन के मासूम लोगों पर आतंकवादी हमला कर रही है और लगातार उसकी वेस्ट यानी अमेरिका से सपोर्ट मिल रहा है और शुरू के दौर में भारतीय सरकार के तरफ से भी मिला अंत में भारत के तरफ से मदद के तोर पे ऐड भेजा गया लेकिन इन सब के बीच में फिलिस्तीन के मासूम लोग इजरायली आर्मी के आतंकवाद के जुल्म के शिकार हो रहे हैं।

हफ्ते दिन पहले वार के दौरान मुराद की अलीगढ़ में पढ़ रहे छात्रों जो उनके दोस्त हैं उनसे खैर खैरियत बातचीत की व्हाट्सएप चैट और फेसबुक मैसेंजर सामने आ रही है उन्होंने लिखा अगर इस जंग में हम लोग बच गए तो जरूर आप लोगों से मुलाकात होगी पर शायद खुदा को यह मंजूर न था और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच एक शोक की लहर है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store