MP: शिवपुरी पुलिस लाठीचार्ज के दौरान एक डेढ़ साल के बच्चे की जान चली गई है। इसका बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर केस दर्ज करने के लिए देर रात तक प्रदर्शन किया है।
मामले की पूरी जानकारी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिया निर्माण के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के दौरान डेढ़ साल के दलित बच्चे की मौत हो गई।
गांव के लोगों ने बच्चे की मौत के लिए पुलिस के बल प्रयोग को जिम्मेदार ठहराया था। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। पुलिस के लाठीचार्ज या बल प्रयोग किया गया था जिससे बच्चे की मौत हुई। रात में ही अजय मिश्रा और जगदीश रावत पर धारा 302, 34 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद ही ग्रामीण वहां से हटे। खबर है कि एक ग्रामीण के ऊपर भी केस दर्ज हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। साथ ही हर वीडियो को देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, अशोक जाटव ने कहा कि हमने ज़मीन खरीदी है लेकिन नरवर के तहसीलदार ऑफिस में हमारा रजिस्ट्रेशन का आवेदन लगा हुआ है। हमारे घर के पास ही पुलिया बन रही है तो उच्च जाति के कुछ लोगों ने सोचा कि बस्ती के पानी की निकासी हमारे खेतों में हो। उन्होंने बताया कि पुलिया के निर्माण के लिए नरवर से तहसीलदार समेत कुछ अधिकारी आए थे जिनके सामने हमने अपना मत रखा था।