अलीगढ़, 17 अक्टूबरः फोर्टिस एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष, प्रख्यात हृदय सर्जन प्रोफेसर डा अशोक सेठ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आनलाइन वर्ल्ड एल्युमनाई मीट 2021 के मुख्य अतिथि होंगे। .यह कार्यक्रम 18 अक्टूबर को सायं 7 बजे आनलाइन आयोजित होगा ।
एएमयू पूर्व छात्र मामलों की समिति के अध्यक्ष प्रो एमएम सुफियान बेग ने बताया कि आनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर करेंगे। तथा इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘महामारी उपरान्त समय में अवसर और चुनौतियां’ है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रो तलत अहमद, कुलपति, कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर; डा शहीर खान, संस्थापक एएमयू नेटवर्क, सैन फ्रांसिस्को, यूएसए; इंजीनियर फैसल सलीम, स्मार्टड्राइव प्रोग्राम मैनेजर, फीनिक्स, यूएसए; और मिस हुमा खलील, विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रोफेसर बेग ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लिंक
https://amuevents.webex.com/amuevents/onstage/g.php?MTID=e59a49c24877895a4ed93999606287a43 पर पंजीकरण किया जा सकता है। तथा
लिंक https://amu.ac.in/sub-page/amu-world-alumni-meet-2021 के माध्यम से कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।