भाजपा के सामने अखिलेश रहे नाकाम, 34 मुस्लिम प्रत्याशी विधायक बंन समाजवाद का झंडा लहराया

UttarPradesh| कल जहां यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश में भाजपा की वापसी हुई है वही इस बार कैबिनेट में योगी के सामने अखिलेश यादव की पार्टी सपा बड़ी विपक्षी पार्टी के रूप में उभरी है। सपा ने भाजपा को कांटे की टक्कर दी है। 

वही विधानसभा में सपा गठबंधन के मुस्लिम प्रत्याशियों की ज्यादा धमक देखने को मिलेगी जो इस बार चुनाव का बड़ा परिवर्तन है। बताते चलें इस बार जीतने वाले मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या 34 हो गई है। जो विधानसभा में कुल संख्या के सापेक्ष मुस्लिम विधायक 8.43 प्रतिशत होंगे। 

इन मुस्लिम प्रत्याशियों ने दर्ज की 22 में जीत:-  

अमरोहा-महबूब अली

बहेड़ी-अता उर रहमान

बेहट-उमर अली खान

भदोही-जाहिद 

भोजीपुरा- शहजिल इस्लाम

बिलारी-मो. फहीम

चमरौआ-नसीर अहमद

गोपालपुर-नफीस अहमद

इसौली-मो. ताहिर खान

कैराना-नाहिद हसन

कानपुर कैंट-मो. हसन

कांठ-कमाल अख्तर

 किठौर-शाहिद मंजूर

 कुंदरकी-जिया उर रहमान

लखनऊ वेस्ट-अरमान खान

मटेरा-मारिया

मऊ-अब्बास अंसारी

मेरठ-रफीक अंसारी

महमूदाबाद-सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी

मुरादाबाद ग्रामीण-मो. नासिर

नजीबाबाद-तस्लीम अहमद

निजामाबाद-आलम बदी

पटियाली-नादिरा सुल्तान

राम नगर-फरीद मो. किदवई

 रामपुर-मो. आजम खान

संभल-इकबाल महमूद

सिंकदरपुर-जिया उद्दीन रिजवी

शीशामऊ-हाजी इरफान सोलंकी

सिवालखास-गुलाम मोहम्मद

स्वार-मो. अब्दुल्ला आजम

ठाकुरद्वारा-नवाब जान

थानाभवन-अशरफ अली

डुमरियागंज-सैय्यदा खातून

 सहारनपुर-आशु मलिक

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store