छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी।
इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई और 4 घायल हैं।
नक्सली क्षेत्र के इलाके में ये घटना रात करीब एक बजे हुई।
सुकमा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवान (CRPF Jawan Dead) ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई और 4 घायल हैं।
नक्सली क्षेत्र के इलाके में ये घटना रात करीब एक बजे हुई। मामला सुकमा जिले के मरइगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप का है।
कारण का पता नहीं चला
मिली जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाले जवान का नाम रितेश रंजन है, जो रात में ड्यूटी पर तैनात था। जवान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ चल रही है।
घायल सीआरपीएफ कर्मचारियों का स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। किसी भावानात्मक तनाव के कारण कॉन्स्टेबल रितेश रंजन ने अचानक मनोवैज्ञानिक संतुलन खो दिया और गुस्से में आकर अपने कर्मियों पर गोलियां चला दीं।
बता दें जवान द्वारा साथियों पर गोली चलाने की ये पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
By: Tanwi Mishra
Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें।