उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में एक तरफ चुनावी वातावरण बना हुआ है। वहीं प्रदेश के जिला रायबरेली में जहरीली शराब पीने से छः लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक यह शराब बीती रात एक लाइसेंस वाली शराब बिक्री की दुकान से प्राप्त की गई।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की मुताबिक, मामला रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है जहां आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ लोगो ने शराब पी और उसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने इस मामले को लेकर कहा, शराब के सेवन से बीमार हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जांच हो रही है पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं जिन लोगों की इस शराब के सेवन से मौत हुई है उनके शवो को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हम यह मामला जल्द सुलझा लेंगे।
By. Priyanshi Singh