Ukraine| यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का आज 10 वां दिन है। भारत यूक्रेन में फंसे अपने छात्रों की वापसी के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। अब इस बीच आज सुबह ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से वायुसेना के तीन विमान से 600 छात्रों की भारत वापसी हुई है। यह तीनों विमान दिल्ली के नजदीक हिंडन एयरबेस पर उतरे हैं। भारत लगातार अपने नागरिकों को निकालने की कोशिश में लगा हुआ है। यूक्रेनी हवाई क्षेत्र बन्द होने के बाद अब भारत यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से अपने नागरिकों को निकाल रहा है।
भारतीय वायुसेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक अब तक भारतीय वायु सेना (IAF) ने यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं। वायु सेना के तीन विमानों ने शुक्रवार को हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। बयान में कहा गया, “इन उड़ानों ने रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को निकाला. इन उड़ानों ने भारत से इन देशों में 16.5 टन राहत सामग्री भी भेजी।
फिलहाल अभी कम से कम 1,000 भारतीय यूक्रेन में है। इनमें से सूमी में 700 और खार्किव में 300 लोग फंसे हुए हैं। भारत जल्द ही इन्हें वापस लाने की तैयारी में है। वायु सेना ने एक बयान में यह भी कहा था कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालना एक बड़ी समस्या साबित हो रही है।
By. Priyanshi Singh