देशभर में एक करोड़ सरकारी पद भरने का अभियान का सर्वाधिक महत्वपूर्ण मुद्दा है ।
• डीएलएड संयुक्त मोर्चा ने बैठक में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 1.5 लाख प्राथमिक शिक्षक भर्ती भरने का उठाया मुद्दा ।
देश के 113 संगठनों ने साथ आकर देशव्यापी रोज़गार आंदोलन खड़ा करने के लिए ‘संयुक्त युवा मोर्चा’ का गठन किया ।
• ‘भारत रोज़गार संहिता’ लागू कराने के लिए देशव्यापी आंदोलन पर बनी आम सहमति ।
• बैठक में पूर्व CIC और IB के एडिशनल डायरेक्टर रहे सेवानिवृत्त IPS यशोवर्धन आज़ाद, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट प्रशांत भूषण, JNU रिटायर्ड प्रो. संतोष मल्होत्रा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय पूर्व अध्यक्ष अखिलेद्र प्रताप सिंह, मेजर हिमांशु जी, मुफीद राहिब छात्र AMU आदि बैठक में शामिल रहे .