एएमयू डॉक्टरों की एक टीम ने कुआलालंपुर में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया

अलीगढ़ 9 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के 22 शिक्षकोंसीनियर और जूनियर रेसिडेंट्स ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज मैनेजमेंट द्वारा मलेशिया के कुआलालंपुर में सार्वजनिक स्वास्थ्य में तैयारीः प्रौद्योगिकीसमानता को आगे बढ़ाना और समुदाय को मजबूत बनाना’ विषय पर आयोजित 9वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2023 (आईसीओपीएच 2023) में भाग लिया।

सामुदायिक चिकित्सा विभाग की अध्यक्षप्रोफेसर सायरा मेहनाजजिन्होंने टीम का नेतृत्व कियाने सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वास्थ्य समानता के महत्व पर जोर देते हुए स्वास्थ्य समानता के लिए समुदायों को सशक्त बनानाः सार्वजनिक स्वास्थ्य में सामुदायिक चिकित्सा की परिवर्तनकारी भूमिका’ पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से दुनिया भर के विविध शोधों और केस स्टडीज के बारे में जानने का अवसर मिला क्योंकि 40 से अधिक देशों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने कांफ्रेंस में भाग लिया।

एएमयू टीम के सदस्यों में डॉ. तबस्सुम नवाब और डॉ. समीना अहमद (सहायक प्रोफेसर)डॉ. यासिर जुबैरडॉ. शिवांगी और डॉ. कार्तिका पी. (सीनियर रेजिडेंट्स)डॉ. इरम आबिदडॉ. हिरा आलमडॉ. दानिश कमालडॉ. हरप्रिया नटराजन और डॉ. झिलमिल अग्रवाल (जूनियर रेजिडेंट्स) ने मौखिक प्रस्तुतियाँ दीं।

डॉ. तबस्सुम नवाब और डॉ. दानिश कमाल को क्रमशः मातृ स्वास्थ्य और किशोर एवं युवा स्वास्थ्य विषय के तहत सत्र पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति से सम्मानित किया गया। डॉ. झिलमिल अग्रवाल को स्वास्थ्य अनुसंधान विषय के तहत सत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार दिया गया। डॉ. सफिया हबीबजैव रसायन विभागजे.एन. मेडिकल कॉलेज को वर्चुअल मोड में ओवरऑल बेस्ट प्रेजेंटेशन का पुरस्कार दिया गया।

प्रोफेसर सायरा मेहनाज ने कई सम्मेलन सत्रों का मूल्यांकन किया जबकि डॉ. तबस्सुम नवाब और डॉ. समीना अहमद ने कुछ सत्रों की अध्यक्षता की।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store