पाक में बनी आम आदमी पार्टी

डेस्क । पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से इमरान सरकार के खिलाफ भारी विरोध जारी है। पाकिस्तान के आर्थिक हालात को लेकर विपक्षी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने इमरान खान सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर ले है। इस विरोध की आग को इस्लामाबाद से भड़काने की तैयारी भी हो चुकी है। इस सबके बीच पाकिस्तान में एक नई पार्टी का ऐलान किया गया है, जिसकी चर्चा सिर्फ पाकिस्तान ही नही भारत में भी हो रही है।

पाकिस्तान की आम आदमी पार्टी कब कैसे बानी, जाने?

पूर्व सेना अधिकारी और राजनयिक सेवानिवृत्त मेजर जनरल साद खट्टक ने पाकिस्तान में आम आदमी मूवमेंट (PAAM) पार्टी की घोषणा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी का मकसद सामंती राजनीति को खत्म कर आम आदमी को सत्ता में लाना है।

नवंबर 2021 में हुआ था पार्टी का रजिस्ट्रेशन कराची में पार्टी को लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा है कि वक्त आ गया है कि परिवारों, सामंतों और पूंजीपतियों को हटाकर आम आदमी पाकिस्तान की सत्ता को संभाले। उन्होंने कहा है कि मौजूदा न्याय प्रणाली न्याय देने में खरी नही उतरी।

बता दें कि PAAM ने नवंबर 2021 में पाकिस्तान चुनाव आयोग से पार्टी का रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि इसे 16 जनवरी को कराची में लॉन्च किया गया है।

पाकिस्तानी आम आदमी पार्टी (PAAM) के कार्यवाहक अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा है कि हमारी पार्टी एक वास्तविक लोकतांत्रिक पार्टी के तौर पर उभरेगी। आगे उन्होंने कहा है कि हम महिलाओं और युवाओं को जोड़कर पाकिस्तान में बदलाव लाएंगे।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra