रामपुर वार्ड नंबर 43 में जनता से किये हर वादे को पूरा करेगी आम आदमी पार्टी : नग़मा
रामपुर नगर पालिका वार्ड 43 में सड़के,नालियां और नाले के निर्माण के लिए वार्ड 43 से AAP की पूर्व सभासद प्रत्याशी एवं महिला ज़िला उपाध्यक्ष नग़मा बी ने दो दिन पूर्व वार्ड के विकास कार्यों के प्रस्तव नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून को सौंपे थे।
आज नग़मा बी नगर पालिका के जेई जेपी सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ मौक़े पर पहुंची और वार्ड में निरक्षण किया साथ ही विकास कार्यों का इस्टीमेट बनवाया ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो सके और जनता को राहत पहुंचे।
आम आदमी पार्टी की जीत के बाद इतनी जल्दी विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचता देख जनता में ख़ुशी का माहौल था।