About Us

Hind Rashtra हिन्द राष्ट्र ھند راشٹر

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है वह जो सोचता है, जो बोलता है वही लिखता भी है और उसी चीज को हिंद राष्ट्र प्रमोट करता है l युवाओं को एक मौका देता है कि वह अपने विचारों को लिखकर पाठकों तक पहुंचा सके l इसके लिए उनको हिंद राष्ट्र ने एक प्लेटफार्म दिया है l 

हिंद राष्ट्र ने तय किया कि पोलिटिकल न्यूज़ हो, एंटरटेनमेंट न्यूज हो या फिर देश और दुनिया से जुड़ी कोई भी जानकारी, इन सभी खबरों को अपने न्यूज़ वेबसाइट के द्वारा लोगों तक पहुंचाने का काम है

जहां पर आप को देश दुनिया से जुड़ी हर प्रकार की खबर मिलेगी चाहे वह किसी बड़े से बड़े और छोटे से छोटे पॉलिटिशियन के बारे में हो या किसी सेलिब्रिटी की खबर हो, हिंद राष्ट्र की कोशिश रहेगी कि वह सारी चीज आप तक सबसे पहले पहुंचाए l

बातों को किस तरह से घुमाया जाता है, यह आपको हिंद राष्ट्र पर बताया जाता है हमारी पूरी कोशिश यह रहती है कि हम आप तक सारी खबरों को सच्चाई के साथ पहुंचाए l बिना किसी पक्षपात के दोनों पहलू को दर्शाए, किसी एक का साथ ना दे l हम ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं जो हमारे पाठकों को आसानी से समझ में आ जाए, जिसमें उर्दू हिंदी और देसी अंग्रेजी सब तरह के शब्द बेधड़क आते हैं l 

हिंद राष्ट्र हर खबर को एक नए एंगल के साथ आप तक पहुंचाता है l हम न्यूज़ के साथ साथ व्यूज को भी बढ़ावा देते हैं, जिसमें पर्सनल एक्सपीरियंस को भी डाला जाता है जिसकी वजह से हमारी न्यूज़ को पढ़ने वाले कनेक्टेड महसूस करते हैं l यहां आपको पूरे दिन की टॉप खबरें मिलेंगी (जो खबर टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक चलती है) l

24 घंटे देश और दुनिया में कुछ ना कुछ होता ही रहता है, चाहे वह राजनीतिक लड़ाई हो या फिल्मी दुनिया से जुड़ी बड़ीछोटी खबर, एजुकेशन की कोई खबर हो या स्पोर्ट्स की कोई न्यूज़ और हमारे पड़ोसी देश की कोई भी हरकत, यहां आपको हर चीज की जानकारी मिलेगी l 

 

अब तक इन को मौक़ा मिला।


Download Your Certificate.

Tanwi Mishra

Kriti Raj Sinha

Ankita Kumari

 

News Media Registration Form