UttarPradesh| यूपी में जारी सियासी द्वंद के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्हीं के लहजे में सवाल किया और एक ट्वीट कर कहा है की जब गंगा में लाशें तैर रही थी और पेपर लीक हुआ तब बाबा को गर्मी-सर्दी क्यों नज़र नहीं आई ? बाबा मौसम वैज्ञानिक बने घूम रहे हैं।
ओवैसी ने कहा, बाबा को गंगा में तैरती लाशें नजर नहीं आई वह गरीबों की तकलीफ को नहीं समझते हैं। उन्होंने आगे अमित शाह को इंगित करते हुए कहा, मैं मोदी की तारीफ करूंगा की उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को देश का गृह मंत्री बनाया जिसने यूपी में अपने भाषण में इंटर और 12 वीं में अंतर नहीं समझा। उन्होंने कहा, यदि खुदा न खास्ता बीजेपी सत्ता में आई तो वह 12 वीं पास करके इंटर में जाने वाले को लैपटॉप मुहैया करवाएंगे। भाजपा मुगलों की बात करती है तो मोदी ने दो अनमोल पाल रखे हुए हैं एक बाबा एक अमित शाह।
जब गंगा में लाशें तैर रही थी और पेपर लीक हुआ तब बाबा को गर्मी-सर्दी क्यों नज़र नहीं आई ? बाबा मौसम वैज्ञानिक बने घूम रहे हैं। pic.twitter.com/7w6tOy59c8
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 22, 2022
.@PMOIndia के दो अनमोल रत्न…https://t.co/Oyx1lm69cT
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 22, 2022
बता दें ओवैसी यूपी में इस बार प्रथम दफ़ा चुनाव लड़ रहे हैं। वह स्वयं को मुस्लिम हितैषी बताते हैं। वहीं मुस्लिम से जुड़े हर मुद्दे पर यह सक्रिय तरीके से भाग लेते हैं।
By. Priyanshi Singh