दिवाली के बाद नवंबर में इन 5 राज्यों में खुल रहे प्राइमरी स्कूल कुछ नए नियमों का पालन, व सख्त कार्रवाई के साथ..
देश के कुछ बडे़ राज्यों में प्राइमरी बच्चों के लिए स्कूल व्यवस्था बहाल करने का मन बना रहे हैं। लेकिन अब स्कूलों के हालात पहले जैसे कैसे होंगे, बच्चों को भेजने के लिए पेरेंट्स सहमति पत्र देंगे या नहीं, ऐसे सवाल भी उठ रहे हैं। आइए जानते हैं कि दिवाली के बाद किन किन राज्यों ने अपने यहां छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने का मन बनाया है। इसके लिए उनकी क्या तैयारी है।
West Bengal की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो दुर्गा पूजा के बाद स्कूल खोलने पर विचार करने वाली है, अब कल यहां की सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में 15 नवंबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना स्कूलों के लिए अनिवार्य किया गया है।
Delhi में भी नवंबर से छोटे बच्चों को स्कूल खोलने की पूरी तैयारी की जा रही है। कल 27 अक्टूबर को पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू करने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल भी शामिल होने वाले हैं। दिल्ली सरकार ने बड़े बच्चों के लिए पहले से ही स्कूल खोल दिए थे। अब छोटे बच्चों को लेकर अभिभावकों से मिली राय के आधार पर सरकार DDMA की सलाह से नवंबर से स्कूल खोल रही है।
Uttar Pradesh में बीते माह 1 September से ही के विद्यालय खोले जा चुके हैं, लेकिन यहां भी अभी बड़े शहरों में छोटे बच्चों के पेरेंट्स की सहमति न होने से निजी स्कूलों में पहले जैसा माहौल नहीं बन सका है।
Bihar में CM नीतीश कुमार ने 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने की भी घोषणा की है।
केरल और तमिलनाडु सरकारों ने भी एक नवंबर से स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है।
स्कूलों में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन और मास्क लगाने के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसके अलावा स्कूलों में सिटिंग अरेंजमेंट भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। स्कूलों में बच्चों को एक दूसरे से अलग बेंच पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाया जाएगा।
वही सभी राज्यों के अभिभावक लगातार सरकार से एक ही मांग कर रहे हैं कि अब इतने दिन स्कूल बंद रहे हैं तो जल्द से जल्द बच्चों को वैक्सीन दी जाए और वैक्सीन लगने के बाद स्कूलों में फिजिकल क्लासेज शुरू हों। इसके अलावा स्कूल में टीचर्स समेत दूसरे सभी स्टाफ पूरी तरह वैक्सीनेटेड हों।
By: Tanwi Mishra
Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें और हम से जुड़े और अपना फीडबैक वहां जरूर दें।