Aligarh में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शोकत अली कार्यक्रम में जल्द होंगे शामिल

Aligarh News Hindi : AIMIM पार्टी की मासिक बैठक कल दिनांक :-24-09- 2023 दिन इतवार को समय 10:00 बजे जिला कार्यालय एफ एम टावर के पास अनूपशहर रोड पर जिला एवं महानगर व महिला सभा जिला एवं महानगर की संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी जिसमें आप सभी सम्मानित जिला कमेटी के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारीगण महानगर कमेटी के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारीगण व महिला सभा की सभी सम्मानित वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी तथा मौजूदा वार्ड अध्यक्ष पूर्व वार्ड अध्यक्ष सभी निकाय चुनाव लड़े पूर्व प्रत्याशी सभी का मीटिंग में आना अनिवार्य है एवं मजलिस पार्टी व ओवैसी साहब से मोहब्बत रखने वाले सभी साथी सादर आमंत्रित हैं मीटिंग 10:00 बजे शुरू होकर 1:00 बजे समाप्त हो जाएगी समय का ख्याल रखते हुए अपना कीमती वक्त निकालकर बैठक में जरूर शिरकत फरमाए शुक्रिया साथियों .

Aimim के नेताओ ने कहा सभी के मशवरे से अलीगढ़ में प्रदेश हाईकमान की मीटिंग रखी जाएगी जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आली जनाब हाजी शौकत अली होंगे, मासिक बैठक में एआईएमआईएम के नवनियुक्त प्रदेश संयुक्त सचिव जनाब निजाम अल्वी कोयले वालों,का इस्तकबाल किया जाएगा।

यामीन खान अब्बासी ,जिला अध्यक्ष अलीगढ़
बुन्दूखाँ नेताजी महानगर अध्यक्ष अलीगढ़, अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store