मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाकर नारी जाति का घोर अपमान किये जाने के विरोध में Aimim का विरोध प्रदर्शन

दिनांक 24 -07-2023 को माननीय पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महताब चौहान के निर्देशानुसार मणिपुर प्रदेश में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाकर नारी जाति का घोर अपमान किये जाने के विरोध में ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन aligarh aimim जिलाअध्यक्ष यामीन खान अब्बासी महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी के साथ जिला एवं महानगर के पदाधिकारियों व महिला कार्यकत्रियों ने भा ज पा सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया को प्रेषित मेमोरेंडम (ज्ञापन)जिला अधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम अलीगढ़ को सौंपा.

जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी ने कहां जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार बताकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास का नारा आज की तारीख में जुमला ही साबित हो रहा है मणिपुर की घटना ने नारी शक्ति को झकझोर कर रख दिया है मणिपुर में कई महीने बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार कानों में तेल डाले बैठी है शांति बहाल ना होना इस बात की ओर इशारा करता है कि वहां दंगाई भी भाजपाई ही हैं हम राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं मणिपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए !

Aimim Aligarh महानगर अध्यक्ष बुन्दू खाँ ने कहां मणिपुर प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार कहकर भोली भाली जनता को भा ज पा बेवकूफ बनाती है क्योंकि मणिपुर में भी भाजपा की सरकार है मणिपुर में नारी का घोर अपमान हुआ है वीडियो में देखा गया निर्वस्त्र महिलाओं के साथ आम जनता के सामने अति निंदनीय कृत्य किया गया जिसको अरबों करोड़ों लोगों ने देखा उक्त घटना के दोषियों को मजलिस के सभी साथियों ने फांसी देने की मांग की.

ज्ञापन देने में मुख्य जिला महासचिव मुमताज अख्तर उर्फ बब्बू प्रधान,जिला उपाध्यक्ष नसरुद्दीन मलिक,जिला उपाध्यक्ष सलमान तूफानी,जिला उपाध्यक्ष आबिद राजपूत,खैर विधानसभा अध्यक्ष असलम चौहान,खैर विधानसभा सचिव अनीसअहमद,जिला सचिव युसूफ उर्फ पप्पू मलिक,मौ.फैजान जिलाकोषाध्यक्ष,जिला कार्यालय प्रभारी नईमुद्दीन,जिला सलाहकार बन्ने टेलर,जिला सचिव जमालुद्दीन मलिक,जिला सचिव युसूफ उर्फ पप्पू मेव,जिला सचिव रिजवान अब्बासी,जिला सचिव गुलशेर अब्बासी,महानगर के साथियों में मुख्य महासचिव मोहम्मद हफीज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर अहमद हप्पू ,कोषाध्यक्ष सिताबुद्दीन मलिक,उपाध्यक्ष राजू अब्बासी,उपाध्यक्ष मोहम्मद अकबर,महासचिव जुल्फिकार मलिक,महासचिव अनवार डिस वाले,महासचिव हबीब अहमद,महासचिव सलमान मलिक,वरिष्ठ नेता अकील अहमद,पूर्व मुख्य महासचिव मोहम्मद रिजवान,महानगर सचिव अरमान अली,महानगर सचिव अली हसन,महानगर सचिव आबिद मलिक,संयुक्त सचिव शाकिब खान,पूर्व पार्षद प्रत्याशी अफसाना बेगम,वार्ड अध्यक्ष डॉक्टर इलियास,वार्ड अध्यक्ष यासीन अब्बासी,वार्ड अध्यक्ष अहमद खान,का.

सदस्य शहजाद खान,का.सदस्य हैदर अली,वरिष्ठ नेता जाकिर हुसैन,फैज मोहम्मद सिद्दीकी,रियासत अली,युसूफ खान,इरशाद खान,शारिक अली,मौ.ताहिर,ठेकेदार इदारत अली,शब्लू खान,शब्बीर अहमद मुखिया जी,नाथू का नेताजी,इरफान अब्बासी,वकील अहमद,जफरुद्दीन,अशफाक मेव,शानू राजपूत,मोहम्मद हसन,शानू अब्बासी,तबस्सुम बेगम,बिस्मिल्लाह बेगम,शहनाज बेगम,आज मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store