उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी सरगर्मी के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार यूपी में अपनी सरकार की वापसी की पूरी तैयारी कर चुके हैं। वहीं वह जनता को लुभाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और अपने लक्ष्य भेदने के लिए उन्होंने कई छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है।
अब इसी बीच उन्होंने जाट वोट बैंक को अपने खेमे में करने के लिए जयंत के साथ पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की इसमे उन्होंने न सिर्फ जनता को लुभाने की कोशिश की अपितु प्रदेश की सत्ताधारी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा, भगवा सरकार की अपनी हार का डर सता रहा है। मेरा हेलीकॉप्टर रोक कर मुझे दिल्ली पहुंचने में देर करवाई गई।
आज भगवा सरकार के दिन इतने बुरे आ गए हैं की उन्हें न्योता देना पड़ रहा है। लेकिन जयंत और अखिलेश का गठबंधन मजबूत है। उनके निमंत्रण को जयंत ने ठुकरा दिया है। इस बार रालोद और समाजवादी का जो गठबंधन हुआ है वह प्रदेश से भाजपा का पत्ता साफ कर देगी।
By. Priyanshi Singh