उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में जबाबी जंग उफान पर है और यह एक दूसरे पर लगातार अपने शाब्दिक बाणों की वर्षा कर रहे हैं। अब इसी बीच अखिलेश ने योगी के गर्मी वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया।
उन्होंने कहा, इस बार यूपी में गर्मी निकले या न निकले लेकिन इस बार जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो भर्ती जरूर निकलेगी। बता दें योगी आदित्यनाथ ने पिछले एक माह पूर्व यह बयान दिया था की जो यह यूपी ने गर्मी है यह जल्द ही शांत हो जाएगी।
ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न…
…मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं… pic.twitter.com/NoHJIxBLG9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2022
इस पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है की इस सरकार में प्रदेश की दशा अत्यधिक दयनीय है। मुख्यमंत्री कह रहे हैं की सरकार आते ही वह गर्मी निकाल देंगे। उनके इन शब्दों को देखकर लग रहा है की वह ठंडे प्रदेश में हैं। लेकिन मैं यह वादा करता हूँ की इनकी सरकार गर्मी निकालेगी लेकिन समाजवादी सरकार में भर्ती निकलेगी।
By. Priyanshi Singh