Aligarh DM सेल्वा कुमारी ने AMU फ्लावर शो को देखा, जानिए प्रदर्शित फूलों को आप कैसे अपने घर ला सकेंगे

पुरस्कार वितरण के साथ एएमयू फ्लावर शो का समापन

अलीगढ़, 19 दिसंबर 2021 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग द्वारा गुलिस्ताने सैयद में आयोजित दो दिवसीय गुलदाउदी, कोलियस और गुलाब पुष्प प्रदर्शनी के समापन पर मुख्य अतिथि अलीगढ़ के आयुक्त श्री गौरव दयाल द्वारा प्रदर्शनी के विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान की गई।

लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग के मेम्बर इंचार्ज प्रोफेसर ज़की अनवर सिद्दीकी ने बताया कि लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग को श्रीमती स्वालेहा फारूकी रनिंग कप फार क्वीन आफ द शो, वाइस चांसलर रनिंग कप फार द किंग आफ द शो, अंशुमन बंसल रनिंग कप फार द बेस्ट सिंगल वेरायटी आफ क्रिसेंथीमम तथा क्रिसेंथीमम, कोलियस तथा रोज शो में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिये प्रोफेसर सुहेल अहमद रनिंग कप प्रदान किये गये।
उन्होंने कहा कि वाइस चांसलर लोज को जी वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शनी के लिये सफदर अब्बास मेमोरियल रनिंग कप तथा डबल क्रिसेंथीमम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिये श्री बीएच हाशमी रनिंग कप दिये गये।

बेगम मुशर्रफ जहां रोज गार्डन को सबसे अच्छे गुलाबों के लिये प्रोफेसर बीए रनिंग कप तथा विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस नम्बर एक को बेहतरीन कोलियस फूल के लिये श्री ताहिर हुसैन (मम्मा) रनिंग कप प्रदान किये गये।

प्रोफेसर सिद्दीकी ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी विभिन्न वर्गों में 44 प्रथम पुरस्कार, 44 द्वितीय पुरस्कार तथा 46 सांत्वना पुरस्कार दिये गये। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि श्री गौरव दयाल (आयुक्त, अलीगढ़), विशिष्ट अतिथि प्रो. मुजाहिद बेग (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर); प्रोफेसर अनवर शहजाद; डा तारिक आफताब (एसोसिएट एमआईसी, भूमि एवं उद्यान विभाग); प्रोफेसर मोहम्मद अली जौहर (अध्यक्ष, उर्दू विभाग); डा शम्स उज़ ज़मान; डा इम्तियाज अहमद; डा इरशाद महमूद; प्रोफेसर सुबूही खान और प्रो फराह आज़मी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ की जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने भी फ्लावर शो को देखा।

इस अवसर पर श्री गौरव दयाल (आयुक्त, अलीगढ़) ने कहा कि फ्लावर शो की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुन्दरता से पूरा वातावरण जीवंत हो गया है और यह सुन्दरता शहर और आसपास के स्थानों से आने वाले लोगों के लिये एक आनन्दमय अनुभव है। उन्होंने फ्लावर शो के आयोजन के लिये किये गये प्रयासों की प्रशंसा की और लोगों से अधिक से अधिक फूल और पौधे उगाने का आव्हान किया जो पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण कदम है।

शो में प्रदर्शित पौधे और फूल 20 दिसंबर की दोपहर 1.30 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

अपने जनपद से पत्रकारिता हेतु एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें।WhatsApp Only: 9927373310
ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें।hindrashtran@outlook.com 
खबरों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: