Aligarh CM Yogi खुफिया तंत्र सक्रिय हुआ तो पुलिस ने मुख्यमंत्री ज्ञापन देने से पत्रकारों को आखिर रोका क्यों?

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू और किसान सम्मान निधि योजना की तरह पत्रकार सम्मान निधि योजना लागू की जाएःधर्मेन्द्र राघव

Aligarh News राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अलीगढ़ इकाई द्वारा मुख्यमंत्री पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार अलीगढ़ आगमन पर एक पत्रकारों का प्रतिनिधि मंड़ल मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। जिस सूचना पर खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया और पत्रकारों को जमालपुर ईदगाह के सामने की पुलिस द्वारा रोक लिया गया और एसीएम प्रथम को मौके पर बुलाकर ज्ञापन ले लिया गया। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राघव का कहना है कि । क्या पत्रकारों के सभी हक प्रशासन और सरकार हथियाना चाहती है?पत्रकारों को हक नहीं है कि वह अपनी समस्याओं को लेकर मुयख्मंत्री से मिल सके। सवाल उठता है। आखिर पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों को क्यों रोका गया? लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले कलम के सिपाहियों का इसी तरह उत्पीड़न होता रहेगा?

राष्ट्रीय पत्रकार महांसघ उत्तर प्रदेश अनुशासन समिति के चेरमैन मुशीर अहमद खां एवं जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राघव ने पत्रकारों के साथ मिलकर ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की थी कि पत्रकारों पर कवरेज के दौरान पुलिस द्वारा दर्ज किये गये फर्जी मुकद्दमों को वापस लेने और उत्पीड़न किये जाने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू तथा किसान सम्मान निधि की तरह पत्रकार सम्मान निधि लागू करने अलीगढ़ जिले विभिन्न थानों में पुलिस द्वारा कवरेज के दौरान पत्रकारों पर फर्जी मुकद्दमें दर्ज किये हैं, और उनका उत्पीड़न अभद्रता भी है। जिससे उनकी काफी छवि धूमिल हुई है और उनके सम्मान को ठेस पहुंची है।

जिले के थाना बन्नादेवी में पुष्पेन्द्र सिंह,अहारोम राजोरिया,दीपक कुमार कश्यप,जनपद हाथरस के हाथरस गेट कोतवाली में सत्यवीर सिंह यादव और थाना क्वार्सी में यामीन खान, सद्दाम गुलाम नबी,थाना देहलीगेट में वसीम खा आदि अन्य पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा मनगढ़त कहानी रचकर झूठे मुकद्दमें दर्ज कर दिये गये हैं। पुलिस द्वारा बिना किसी जांच के ही पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकद्दमें दर्ज कर लिये गये हैं। पत्रकारों के ऊपर दर्ज किये गये मुकद्मों को सरकार द्वारा वापस कराश जाए।

 

जिससे कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का उत्पीड़न ना हो सके। इसके अलावा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अलीगढ़ इकाई द्वारा आपसे विनम्र अनुरोध किया जाता है,बिहार राज्य और छत्तीसगढ़ की सरकारों द्वारा जो कार सुरक्षा कानून लागू किया है वह एक बहुत ही सराहनीय कदम पत्रकारों के हित में उठाया गया है। इसी तर्ज पर यूपी सरकार द्वारा भी पत्रकारों के हितों को देखते हुये प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू और किसान सम्मान निधि योजना की तरह पत्रकार सम्मान निधि योजना लागू की जाए।

मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अलीगढ़ इकाई द्वारा पत्रकार हितों रक्षा की मांगों पर संज्ञान लेने का आग्रह और अपेक्षा की जाती है। कि आपकी सरकार पत्रकारों की मांगों को पूरा करने के लिये पत्रकार हितों की रक्षा करेगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में अनवर खां,सत्यवीर सिंह यादव,मुशीर अहमद खां,डॉली शर्मा,फरहत अली खां,धर्मेन्द्र राघव,मौ. राशिद,गुलाब नबी,दिलशाद सैफी,फकरूद्दीन अहमद,राजेन्द्र कुमार, नौशाद अब्बासी,नगमा राव,वसीम खां,अहोराम राजौरिया,पुष्पेन्द्र िंसह,दीपक कुमार कश्यप,रूपकिशोर राजपूत,वीरेन्द्र अरोरा,आदि दर्ज्नों पत्रकार मौजूद थे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store