अलीगढ़ कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने लगाया आरोप पुलिस बिना जांच के कर रही है करवाई

स्टेट बैंक पर दुकानदारो व ग्राहक के बीच विवाद मे एक पक्षीय कारवाई वो भी संगीन धाराओ मे दर्ज होने और एक समुदाय विशेष दूसरे पक्ष की प्राथमीकी तक दर्ज न होने को लेकर जिन परिवारो के युवको को पुलिस ने आनन फानन मे बिना जांच के जेल भेज दिया उन परिवारो ने कही से कोई मदद न मिलता देख कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस जो सामाजिक न्याय की लडाई लड रहे है उनके साथ एसएसपी कार्यालय एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे।

आगा युनुस ने कहा कि मनगढ़ंत तरीके के एक पक्ष के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने बिना किसी जांच पडताल के सत्ता पक्ष के दबाव मे पुलिस मुर्दाबाद के नारे दबाव बनाने के लिए सडक जाम कर लगाए गए और पुलिस ने न जांच की न पडताल बस संगीन धाराओ मे चार लडको को जेल भेज दिया, जबकि परिवार व लोग कह रहे कि सलमान व वसीम वारदात के समय वहा नही था, उन्हे भी जेल भेज दिया।

जबकि मारपीट इस पक्ष के साथ बडी संख्या मे लोगो ने की और इन्ही पर प्राथमिकी दर्ज नही हुई। आगा युनुस ने कहा कि हमने दूसरे पक्ष की प्राथमिकी दर्ज करने और संगीन धाराए जो बेबुनियाद लगाई गई है उन्हे हटाने की मांग रखी है।

आगा ने कहा कि शहजाद जिसका नाम प्राथमिकी तक मे दर्ज नही है उसे तीन दिन से पुलिस ने गलत तरीके से हिरासत मे रखा हुआ है, उसे छोडने की मांग रखी गई है। जिसमे आश्वासन मिला है। आगा ने कहा कि न्याय मिलने की उम्मीद हुई है पर अगर जायज मांगे नही मानी जाती तो लोकतान्त्रिक विकल्प खुले है, हम परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे। परिजनो ने कहा कि हमारे साथ घोर अन्याय हुआ है। हमारे बच्चो को घेर घेर कर मारा और हमारे ही बच्चो को संगीन धाराओ मे जेल भेज दिया।

इस की जनकारी इंजीनियर आगा युनुस कांग्रेस नेता अलीगढ से प्रेस विज्ञप्ति द्वारा प्राप्त की गई है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store