तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुये हैलीकाप्टर क्रैश हादसे में चीफ़ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य कर्मियों की मृत्यु हो गई थी।
जनरल रावत और उनकी पत्नी और दिवंगत हुये सैन्य कर्मियों की आत्मा की शांति के लिये आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने एक कैंडिल मार्च निकाला।
ये कैंडिल मार्च रेलवे रोड स्थित जिला एवं शहर कांग्रेस कमैटी कार्यालय से प्रारम्भ हुआ और मीरीलाल की प्याऊ मामू भाँजा रोड़ होते हुये कम्पनी बाग स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ।
वहां कैडिल मार्च में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की। इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि ये हादसा अत्यंत ही दुःखद एवं पीड़ादायक है।
इसमें हमने जनरल विपिन रावत जैसे र्शीष सैन्य अधिकारी के साथ उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों को खोया है जोकि हृदय विदारक होने के साथ साथ काफी पीडादायक है। इस कैंडिल मार्च में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में रेखा शर्मा, सपना पासवान, माया गुप्ता, राजकुमारी, सुषमा शर्मा एडवोकेट, प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव मुकेश धनगर, जिला कांगेस कमैटी के अध्यक्ष ठा0 संतोष सिंह जादौन एडवोकेट, शहर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष सलाउददीन वसी, सी0पी0 गौतम, डूंगर सिंह, राजू पासवान, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष उजैर दिलशाद, ठा0 सोमवीर सिंह, डा0 शेरपाल सविता, साबिर अहमद, शाहिद खान, ब्रजमोहन उपाध्याय, मनोज सक्सैना, डा0 धर्मेन्द्र लोधी, वसीम खान, आमिर ठाकुर, मौहम्मद अनवार, अनिल सिंह चैहान, जितेन्द्र सिंह, शीलू चंदेल, अमित ठाकुर, पिंकू बघेल, बिजेन्द्र सिंह बघेल, रामेष्वरदयाल सविता सहित काफी अन्य कांग्रेसजन थे।