आपने बहुत बार सुना होगा कि किसी की रातो रात किस्मत बदल गई हैं। मौजूदा वक्त में अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले ipl 2023 में 5 छक्का लगाकर KKR को जिताने वाले रिंकू सिंह है।
शाहरुख खान के फिल्म का डायलॉग था हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं कुछ ऐसे ही उस वक्त मैच में हुआ था जहां रिंकू सिंह ने अपने दमदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 5 छक्के जड़े जिससे उनकी टीम हारी हुई बाजी जीत गई।
फिर क्या ऐसे मौके पर अलीगढ़ स्थित आवास रिंकू सिंह के परिवार से अधिकारी से लेकर नेता बधाई देने पहुंचने लगे।
आईपीएल में उम्दा खेल का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह के परिवार को अलिगढ़ सांसद सतीश गौतम, डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने डीएम कार्यालय पर सम्मानित किया।
इस दौरान अलीगढ़ डीएम और सांसद ने रिंकू सिंह के पिता खानचंद और माता बीना देवी को शॉल ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल पर बात कर उन्हें भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दी।
इस दौरान शुभ अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, एडीईओ कौशल कुमार, रिंकू सिंह के भाई सोनू सिंह, भाभी आरती सिंह, बहन नेहा, क्रिकेट कोच मसूद अमीनी, अर्जुन फकीरा मौजूद है।