Aligarh News 21 अक्टूबर 2023 : जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा विगत दिनों हुए प्रकरण के दृष्टिगत नगर पंचायत चण्डौस chaundaus aligarh में आगामी त्योहारों पर अमन-चैन एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखने के लिए स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
DM Aligarh डीएम- एसएसपी SSP Aligarh ने अति व्यस्ततम बाजार में पैदल भ्रमण कर स्थानीय दुकानदारों एवं व्यापारियों से वार्ता कर नगर की कानून एवं शान्ति व्यवस्था का फीडबैक लिया।
aligarh dm and ssp aligarh ने स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों से संवाद करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर आई किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट को आगे शेयर न करते हुए सम्बन्धित थानाध्यक्ष एवं निरीक्षक के संज्ञान में लाते हुए जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस-प्रशासन जनसामान्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी जा रही है।