डीएम ने प्राथमिक विद्यालय अलीनगर में चौपाल आयोजित कर प्रधानों की सुनीं समस्याएं

ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा जाए

महिला प्रधान घूंघट की ओट से निकलकर पंचायतीराज व्यवस्था का हिस्सा बनें

सेल्वा कुमारी जे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का वृहद ढ़ंग से प्रचार-प्रसार करते हुए अधिकारी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। समय से कार्यालय पहुॅचें और कार्यालय अवधि में जनसामान्य से मधुर संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए उनकी बात, समस्या एवं शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुन निराकरण कराएं। निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिए अस्थायी गोशालाओं के निर्माण एवं गौ संरक्षण में ग्राम प्रधान सहयोग करें, इसके लिए ग्राम समाज में चारागाह की भूमि का उपयोग किया जा सकता है। ग्राम समाज की सार्वजनकि उपयोग की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप महिला प्रधान घूंघट की ओट से निकलकर पंचायतीराज व्यवस्था का हिस्सा बनें।

उक्त विचार जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. द्वारा गुरूवार को विकासखण्ड धनीपुर के ग्राम अलीनगर में प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में व्यक्त किये। डीएम ने आयोजित चौपाल में जनता की समस्याएं सुनने के उपरान्त ग्राम प्रधानों, सचिव, लेखपाल के साथ बैठक कर न्याय पंचायत में व्याप्त समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण एवं निजात दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हम सभी शासकीय सेवक हैं, जनता की सेवा करना हमारा दायित्व है। सरकार द्वारा इसी कार्य के लिए वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों की समस्याओं को निर्धारित समयावधि में निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

प्राथमिक विद्यालय अलीनगर में आयोजित चौपाल में ग्राम प्रधान अलीनगर ने बताया कि पंचायत भवन के लिए ग्राम में ग्रामसमाज की भूमि रिक्त नहीं है। ग्रामीणों ने किसान सम्मान निधि, हैण्डपम्प एवं बिजली के जर्जर झूलते तारों एवं निराश्रित गोवंश की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया गया। ग्राम रहमतपुर गढ़मई में कुछ कच्ची गलियों में खड़ंजा लगाने की बात कही गयी। ग्राम में जलभराव की समस्या नहीं पाई गयी। ग्राम नगला पानखानी के प्रधान ने बताया कि जलभराव की काई समस्या नहीं है, पाईप लाइन योजना के तहत टंकी लगाने का कार्य प्रगति पर है।

ग्राम चिरौलिया में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है, सोकपिट के माध्यम से पानी का निष्कासन कराया जा रहा है। हाईटेंशन लाइन के नीचे सुरक्षा तार लगाए जाने एवं खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कराए जाने के साथ ही सम्पर्क मार्ग की मरम्मत एवं फोरलेन के सहारे सर्विस लेन निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ग्राम बलरामपुर में तालाब पर अतिक्रमण के चलते जलभराव की समस्या होना बताया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि यदि भूमि कब्जामुक्त हो जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। ग्राम सिंधौली के प्रधान जेल में होने के कारण कमेटी बनाए जाने के निर्देश दिये गये , जल भराव की समस्या बताई गयी। ग्राम भूरा किशनगढ़ी में बंदरों की समस्या से निजात दिलाने एवं अधूरे पड़े पंचायतघर को पूर्ण कराने की बात सामने आयी। कमालपुर के प्रधान पति ने बताया कि गॉव में एंटी लार्वा फॉगिंग का कार्य कराने की आवश्यकता है, इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत से कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store