अलीगढ में एक छोटे व्यापारी को घेर कर पीटा गया जमीयत उलेमा ए हिन्द का विरोध एवं आर्थिक मदद

अलीगढ़ बीते दिनों 31 अक्टूबर 2021 को हरदुआगंज के गांव सील्ला जिला अलीगढ़ के रहने वाले आमिर नाम के कपड़ा व्यापारी को मॉब लिंचिंग करने की कोशिश की गई।

एफ आई आर के मुताबिक रहीसुद्दीन खान जो आमिर के पिता हैं उन्होंने कहां कि मेरे बेटे आमिर को जय श्री राम ना बोलने पर उसके साथ लाठी-डंडों से लैस होकर मारपीट करने की कोशिश की गई है।

रईसुद्दीन ने बताया कि मेरा पुत्र आमीर जो कपड़ा बेचने का काम करता है रोज दिनचर्या के मुताबिक 31 अक्टूबर को कपड़ा बेचने ग्राम नगला खेम में गया था वहां के दो व्यक्ति जो आपस में बाप-बेटे बताए जा रहे हैं राजू और देवस उर्फ देवेंद्र ने मिलकर आमिर को लाठी-डंडों से मारा और जान से मारने की धमकी दी जिसके सिर में काफी गंभीर चोट आई है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए धारा 307 और 323 का मुकदमा दर्ज किया है।

जब पुलिस पिता-पुत्र को पकड़ने गई वह धक्का-मुक्की करने लगे और फिर फोर्स थाने से बुलाने के बाद रेस्ट कर ले आया गया। एसएसपी ट्रैफिक का कहना है कि हम लोगों ने दोनों पर एफआईआर कर जेल भेज दिया है हालाकि रिश्ते के चाचा पैरवी लेकर आए थे जो कि उन्होंने कहा कि हमारे भाई और भतीजे की मानसिक हालत सही नहीं है जो पूर्व में भी ऐसी हरकत कर चुके हैं।

एसपी यातायात ने बताया कि हम लोग इनके मानसिक हालत पर डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं पर अभी फिलहाल हम लोगों ने जेल भेज दिया है।

एक ऑडियो के मुताबिक आमिर का कहना है कि मैंने उन लोगों से लाख विनती करें कि मुझे मत मारो मैं एक व्यापारी हूं जो रोज कपड़े बेच कर अपना घर का खर्चा चलाता हूं पर ठाकुर साहब नहीं माने।

भारत के अंदर आए दिन मॉब लिंचिंग का किस्सा सुनने को मिलता है कभी गाय के नाम पर तो कभी लव जिहाद के नाम पर या फिर कभी सिर्फ मुसलमान होना गुनाह काफी है आखिर कानून की कहां लापरवाही हो रही है जिससे यह किस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

जब इस तरह का वारदात सामने आया तो उलेमा काउंसिल के लोग और जमीअतुल उलमा ए हिंद लोग मदद करने को आगे आए।

जमीअतुल उलमा ए हिंद अलीगढ़ के सदर मौलाना फाजिल साहब का कहना है कि हमने आमिर को देखा उसको चोटे आई थी उसका इलाज चल रहा है और हमारे संगठन ने उनको कुछ आर्थिक मदद भी किया है।

आपको बता दें हाल ही में त्रिपुरा में हिंसा के दौरान मस्जिदों को काफी नुकसान पहुंचा था वहां की क्षेत्रीय पुलिस को यही अपील करते भी सुना गया था मुसलमानों से ही कि आप अपने घरों में रहें आप मस्जिद की रक्षा ना करें हम लोग उसके लिए हैं क्योंकि अगर आप बाहर आएंगे तो विवाद बढेगा तो फिर हम इतनी फोर्स कहां से लाएंगे।

मौलाना फाजिल साहब ने कहा यह हमारी संगठन जमीअतुल उलमा ए हिंद मौलाना महमूद मदनी साहब के कहने पर हमारी एक टीम तिरूपुरा में लोगों के नुकसान की भरपाई कर रहे हैं और वहां के लोगों की मदद कर रहे हैं।

सवाल एक तरफ यह है कि सत्ता में बैठे सबका साथ सबका विकास और विश्वास की बात कहने वाले विश्व गुरु कहे जाने वाले देश हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम सबका साथ और सबका विकास के साथ विश्वास जीतेंगे पर रिपोर्ट के मुताबिक 2014 के बाद मॉब लिंचिंग का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है जो अभी तक रुकने का नाम ले नहीं रहा है सवाल यह है कि आखिर केंद्र सरकार इस पर क्या काम कर रही है कि लोगों को हिंसक बनने रोका जाए।

आपको यह रिपोर्ट कैसी लगी कमेंट में बताएं और अभी तक सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो जरूर करें आपका सुझाव हमारे लिए बेहद अहम हैं।

आज का सवाल क्या मोदी सरकार एससी एसटी एक्ट के तहत मॉब लिंचिंग के ऊपर भी कानून ला सकती है?

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store