भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में भी है और उत्तरप्रदेश राज्य में भी है परंतु विकास के नाम पर अलीगढ़ की जनता का क्या कसूर है जो हर बार भारतीय जनता पार्टी को ही विजई बनाकर भेजती है और यह उस क्षेत्र की जनता है जहां से क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर के ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष सांसद विधायक सारे बीजेपी से हैं.
अलीगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ती है परंतु लगता है इस बार भारतीय जनता पार्टी को अलीगढ़ जनता की कोई आवश्यकता नहीं है इसीलिए इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी का अलीगढ वासी पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं परंतु अलीगढ लोकसभा क्षेत्र की समस्त जनता की एक शिकायत है जिसकी सुनवाई पिछले 5 साल से नहीं हो पा रही है.
शिकायत है कि जो गोंडा से अलीगढ़ मार्ग काफी सालों से क्षतिग्रस्त है और जिसके कारण कोई न कोई दुर्घटना रोजाना होती रहती है कई लोगों की ऑन द स्पॉट मृत्यु भी हो चुकी है जिसके कारण जनता में बहुत ही आक्रोश भरा पड़ा है.
और जिस रास्ते का उल्लेख हो रहा है माननीय अलीगढ सांसद सतीश कुमार गौतम जी के पैतृक आवास दामोदर नगर (सढाय ) के लिए यहीं से होते हुए जातें है और उन्हीं के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है कहने के लिए तो डबल रास्ता है परंतु ऐसी डबल होने से क्या फायदा है जिसके कारण दुर्घटना होता रहता है.
बड़े दुख के साथ मुझे यह टूट करना पड़ रहा है कि माननीय सतीश कुमार गौतम जी सांसद (अलीगढ ) माननीय राजवीर दिलेर जी सांसद (हाथरस) दोनों के लोकसभा क्षेत्र में आता है और दोनों ही भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान में सांसद हैं और अलीगढ़ विधानसभा के अंतर्गत 7 विधानसभा सीटें आती हैं सातों पर ही मौजूदा भारतीय जनता पार्टी विधायक हैं और वर्तमान योगी सरकार में दो मंत्री भी अलीगढ़ क्षेत्र से बनाए गए हैं परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है न कोई ध्यान दे रहा है.
अलीगढ सांसद सतीश कुमार गौतम, हाथरस सांसद राजीव दिलेर जी से अनुरोध किया 2024 का चुनाव भी नजदीक आ गया है कम से कम अब तो इस इस मार्ग को ठीक करा दीजिए गोंडा से कोड़ा तक का मार्ग बन चुका है जिसमें कोडा से लेकर के आगे एक का रास्ता बहुत ही क्षतिग्रस्त है.
#बीजेपी
#अलीगढ #MYogiAdityanath
#sandeepmaheshwari
#सतीशकुमारगौतम सांसद अलीगढ #rajveerdilear सांसद हाथरस #राजकुमारसहयोगी विधायक इगलाश #रावेन्द्रपालसिंह छर्रा विधायक #अनूपप्रधान खैर विधायक
#अनिलपाराशर कोल विधायक
#ऋषिपालसिंहएमएलसी
#संजीवराजा पूर्व विधायक
#मुक्तराजा विधायक शहर
#संदीपसिंह विधायक अतरौली
#जयवीरसिंह बरौली विधायक