श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बृजमय हुए एसबीबीएम इंटर कॉलेज,सम्पन्न हुए बृज की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम

भवसागर से पार लगाता है भगवान श्री कृष्ण का नाम-पं.अनुराग गौतम

अलीगढ़।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर अलीगढ़ के क्वार्सी स्थित एसबीबीएम इंटर कॉलेज में पूरा वातावरण बृजमय हो गया।इतना ही नहीं यहां पर बच्चों ने बृज की संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए औऱ भजनों पर नृत्य भी किया।यहां पर माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और विप्रकुल गौरव स्व.पण्डित विनोद गौतम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई जिसके उपरांत यहां विद्यालय के स्टाफ़ ने संस्थान के प्रबंधक और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं.अनुराग गौतम का स्वागत किया गया।यहां कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो वहीं इस अवसर पर दही हांडी और श्री कृष्ण राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बेहतरीन कलाकारी दिखाई।इस दौरान यहां अपने उदबोधन में पंडित अनुराग गौतम ने कहा कि हमें अपने निजी जीवन में भगवान श्री कृष्ण द्वारा दी जाने वाली नसीहतों को आत्मसात करना चाहिए क्योंकि उन्होंने सदैव अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी।श्री गौतम ने आगे कहा कि इस कलयुग में उनका नाम ही भवसागर से पार लगाता है।खास बात ये है कि इस अवसर पर पण्डित अनुराग गौतम ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में प्रति भाग करने वाले बच्चों को सम्मानित किया औऱ सभी बच्चों को श्रीमद भागवत गीता का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर यहां बीना गौतम,अंशुल गौतम,डॉ.ऋषभ गौतम, सार्थक गौतम,निष्ठा गौतम, प्रधानाचार्य भंवर पाल सिंह,चंद्रभान शर्मा,मनोज पाठक, कमल कौशिक, मीना शर्मा,आलोक सिंह,लख्मी चंद बघेल,कृष्ण कांत शर्मा,निर्मल कुमारी, राधा देवी, कुमकुम,हेमलता,सत्येंद्र कुमार,भोला सिंह,मुकेश कुमार,सुमित कुमार और लकी सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store