Aligarh News Rozef Foundation द्वारा जरूरतमंद विधवाओं अनाथों और बेघरों को कंबल वितरण

अलीगढ़ में रोज़ेफ़ फाउंडेशन के शीतकालीन दान अभियान के तहत जरूरतमंद विधवाओं, अनाथों और बेघरों को कंबल वितरण।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में तिब्बिया कॉलेज एएमयू से डॉ. मोहम्मद साद खान का होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम का आयोजन रोजेफ फाउंडेशन एजुकेशन सेंटर मौलाना आजाद नगर में किया गया।

टीम Rozef Foundation इस अभियान को जल्द ही अन्य स्थानों पर भी आयोजित करने का प्रयास कर रही है।

असज़द शेरवानी, अरीब शेरवानी, अयान खान, नावेद मलिक और कई अन्य स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत से यह कार्यक्रम सफल हुआ। शबाब सर ने program को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित किया।

एनजीओ रोज़ेफ़ ने ग़रीब ज़रूरतमंदों को कंबल बांटा अलीगढ़ मौलाना आज़ाद नगर में रोज़ेफ़ स्टडी सेंटर के कैंपस में ये कार्यक्रम हुआ सर्वे के आधार पे विधवा अनाथ असहाय लोगों को कंबल दिया गया.

ये कार्यक्रम आज मंगलवार 16 जनवरी को मेहमान डॉ. मोहम्मद साद की उपस्थिति सम्पन्न हुई स्वयंसेवक असज़द शेरवानी, अरीब, अयान और नावेद मलिक के मेहनत के कारण से ये काम संभव हो पाया।

विशेष शुक्रिया जिन्होनें कार्यक्रम को बहुत बेहतर तरीके से आयोजित किया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store