भगत सिंह की जयंती पर लगा रक्तदान शिविर

अलीगढ़ 28 सितंबर 2022। शहीद भगत सिंह की 115 वीं जयंती पर प्रतिभा कालौनी स्थित देवांश हॉस्पीटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 21 यूनिट रक्त कलेक्ट किया गया।

इस मौके पर हॉस्पीटल के संचालक डॉ. तेजदत्त भारद्वाज ने कहा कि भारत की आजादी में सरदार भगत सिंह का भी अहम योगदान था।
डॉ. आशी भारद्वाज ने लोगों को रक्तदान करने के फायदे बताये और रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्त के दान से कई जानें बचाई जा सकती हैं। साथ ही रक्तदान स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। इस मौके पर डॉ. वीरेन्द्र सिंह, अनन्य सिंह, डॉ. डीके वर्मा, डॉ. एसके गौड़, डॉ. आकांक्षा, विकास शर्मा, अशोक नवरत्न, नीरज कुमार, आयुष आदि उपस्थित रहे।


डॉ. आशी भारद्वाज ने लोगों को रक्तदान करने के फायदे बताये और रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्त के दान से कई जानें बचाई जा सकती हैं। साथ ही रक्तदान स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। इस मौके पर डॉ. वीरेन्द्र सिंह, अनन्य सिंह, डॉ. डीके वर्मा, डॉ. एसके गौड़, डॉ. आकांक्षा, विकास शर्मा, अशोक नवरत्न, नीरज कुमार, आयुष आदि उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देते डॉ. तेजदत्त भारद्वाज।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store