अलीगढ़। महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के दारापुर गांव मार्ग पर बदमाशों द्वारा इब्राहिमाबाद हरदुआगंज निवासी बेगुनाह, गरीब आस मोहम्मद सैफी की गोली मारकर हत्या करने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान तुरंत पीड़ित परिवार से मिलने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पूरी बात सुनी।
इस घटना से आहत पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने कहा इस सरकार में गरीब, मजदूर, बेसहारा इंसान का जीना मुश्किल हो गया है। बेचारा आस मोहम्मद सैफी अपनी मोबाइल की दुकान चलाता था। और अपने परिवार का पेट पाल रहा था। दबंग लोगों ने रास्ते में रोककर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। दबंग लोगों का हौसला इतना बुलंद है। कि जब चाहे जिसे चाहे गोली मार देते हैं। और पुलिस भाजपा के दबाव में आकर उनको बचाने पर लग जाती है।
जिससे उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करे। और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए। जिससे एक गरीब, बेसहारा पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके।