अलीगढ़ वीडियोग्राफर्स एसोसिऐशन का चुनाव

अलीगढ़ वीडियोग्राफर्स एसोसिऐशन का चुनाव महराजा सेलिब्रेशन गिरहराज जी मंदिर के सामने ,अचल ताल रोड, पर चुनाव अधिकारी संरक्षक श्री राजाराम मित्र और एसोसिएशन संरक्षक लीगल एडवाइजर श्री सुरेश चंद्र पचोरी जी के निगरानी में सम्पन्न किया गया। जिसकी अध्यक्षता विपेन्द्र वार्ष्णेय व संचालन राजीव गुप्ता ने करा। जिसमें सरदार भूपेंद्र सिंह आहूजा को अध्यक्ष, शैलेंद्र प्रताप सिंह व प्रमोद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, कफील अहमद खान को कोषाध्यक्ष, योगेश कुमार भारद्वाज को महामंत्री, योगेंद्र कुमार प्रेमी व अमित कुमार बंटी को उपमंत्री तथा विकास भारद्वाज को लगातार छठी बार मीडिया प्रभारी बनाया गया एवं राजकुमार सिंह को संगठन मंत्री, विनय कुमार सक्सेना को अनुशासन मंत्री एवम निशांत कुमार (काकू) कमेटी सलाहकार सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। जिसमें एसोसिएशन की ओर से छपी हुई ऑर्डर बुक सदस्यों को वितरित की गई।
इस अवसर पर संरक्षक मण्डल में राजीव गुप्ता ,विपेन्द्र वार्ष्णेय, गिरीश दीक्षित,विशन चन्द्र वार्ष्णेय,मुकेश शिवम्, सन्तोष उपाध्याय, देवेश शर्मा,अमित कुमार गुप्ता, भुवन भास्कर, रमेश सैनी आदि पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store