जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध बंदियों के हितार्थ “कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास” संस्था के सौजन्य से जेल चिकित्सालय के प्रयोगार्थ एक आधुनिक 05 पैरा मानीटर उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ बब्बू सारंग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद- अलीगढ़ व विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज त्यागी जनपद – अलीगढ को पुष्प गुच्छ देकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव व जेलर श्री पी.के. सिंह तथा उक्त स्वयंसेवी संस्था की ओर से उपस्थित क्रमश: श्री स्वालीन सैफी, श्री मोहम्मद चांद, श्री नदीम अंजुम, श्री आदिल जवाहर, डॉ समीर, श्री कैफ हसन द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा बंदियों को सम्बोधित करते हुए आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास हेतु आवश्यक हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में उनके द्वारा “बंदी जीवन सुधार न्यास” के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया 05 पैरा मानीटर वरिष्ठ जेल अधीक्षक महोदय को जेल चिकित्सालय के उपयोगार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है।
अपने सम्बोधन में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा बंदियों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे सतत् विभिन्न सुधारात्मक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव जी की सराहना की गई।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव जी के द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों के प्रयोगार्थ उक्त उपकरण उपलब्ध कराने के लिए स्वयंसेवी संस्था “कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास” के उपस्थित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपना बहुमूल्य समय और मार्गदर्शन देने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ बब्बू सारंग, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद-अलीगढ़ , व विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद अलीगढ़ का पूर्ण कृतज्ञ भाव से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।