रालोद नेता राजा भईया के समर्थन में एसपी देहात को ज्ञापन देने पहुंचे पदाधिकारी

अलीगढ़: 23 दिसंबर को किसान दिवस समारोह के अवसर पर रालोद सपा की संयुक्त रैली के दौरान हार्डिंग्स लगाने को लेकर *युवा रालोद के प्रदेश महासचिव राजा भईया* के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मुक़दमा दर्ज हुआ था, पुलिस राजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505-1B के तहत कार्यवाही की थी।

आज राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल रालोद जिलाध्यक्ष एड.काली चरण के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंच पर एसपी देहात से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष काली चरण का कहना है कि प्रतिनिधि मंडल को एसपी देहात ने मुकदमे में एफआर लगाने का आश्वाशन दिया है, पार्टी के किसी भी पदाधिकारी के साथ प्रशासन तानाशाही रवैया नही अपनाना चाहिए, किसी भी पदाधिकारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा।

मंडल अध्यक्ष डा इरफान ने कहा की पार्टी राजा भईया के साथ खड़ी है, अगर मुक़दमा नही हटा तो धरने पर बैठेंगे।

महानगर अध्यक्ष एड.अनीश चौहान ने कहा कि हार्डिंग्स लगाकर भाजपा पर राजनितिक कटाक्ष करना प्रशासन और शासन की नजर में अपराध बन चुका है, ये तानाशाही ज्यादा दिन नही चलने वाली।

समाजवादी छात्र जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन सत्ता के इशारे पर चल रहा है, और विपक्ष के नेता पर मुक़दमा दर्ज करके घिनौनी हरकत की है।

प्रतिनिधि मंडल में रालोद के जिलाध्यक्ष काली चरण जी, मण्डल अध्यक्ष डा. इरफान सहाब, महानगर अध्यक्ष एड.अनीस चौहान साहब, महानगर उपाध्यक्ष शोएब जावेद, युवा नेता शारिक जाहिद, अंसार सिद्दीकी, फतेह खान, पूर्व विधायक पुत्र अमित कुमार, तेजेंद्र सिंह, दिनेश बघेल, गुरु जी धनगर आदि,
समाजवादी पार्टी से पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र सभा मुंतजिम किदवई, यावर अली, कुमैल मियां सहाब, चाहत टीम के साथ मौजूद थे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra