स्कूली बच्चों की गर्मीयों की छुट्टियां शुरू हो गयी है l
वहीं रामघाट रोड अवंतिका कॉलोनी स्थित रॉक डांस क्लासेस में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ आज मुख्य अथिति शरद गुप्ता द्वारा किया गया l
जहाँ बच्चों को डांस, म्यूजिक, इंस्ट्रूमेंटल, ताइक्वांडो, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि एक्टिविटी सिखने को मिलेंगी इसके ऑर्गनाइज़र रूही सक्सेना और शकील खान बताते है की आप अपने बच्चों को मौज-मस्ती के साथ-साथ क्रिएटिव बना सकते है जिससे उनकी हॉबी भी विकसित होंगी. इस अवसर पर समर कैंप में राहुल सेन, मोहम्मद सिराज, रचना सिंह इत्यादि उपस्थित रहें. रॉक डांस क्लासेज के निर्देशक शकील खान ने उपस्थित अतिथियो एवं समस्त अभिभावकों का आभार व्यक्त किआ l