Aligarh News परछाई फाउंडेशन टीम ने कड़कड़ाती ठंड में गरीबों व ज़रूरतमंदों में कपड़े बांटे

Aligarh News आज परछाई फाउंडेशन टीम ने धोर्रा बाईपास इकरा कॉलोनी और जितने भी यहां पर स्लम एरिया हैं वहां पर सब ने मिलकर कपड़े बांटे, यह कपड़े लोगों ने हम तक पहुंचाए थे और हमने लोगों तक पहुंचाये हैं.

जैसा कि आप आप लोग जानते हैं कि हर साल परछाई फाउंडेशन टीम गरीबों की जरूरतमंदों की मदद करते हैं चाहे वह अनाज हो या कपड़े हों,
जैसे कि आप लोग देख रहे हैं कि इस वक्त ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है और कुछ लोगों पर पहनने को कपड़े भी नहीं है हम परछाई फाउंडेशन टीम ने आज ऐसी जगाहों पर जाकर गरीबों में कपड़े बांटे।

हमारी परछाई फाउंडेशन टीम की तरफ से एक अपील है कि जिन भी लोगों के पास अपने ज़रूरत से ज़्यादा कपड़े हैं अनाज है तो वह अपने आसपास के लोगों में ज़रूरतमंदों में पड़ोसियों में देखें कि वहां पर कपड़ों की या अनाज की ज़रूरत है तो वह संस्थाओं में न देकर इन लोगों को खुद से पहुंचाने की कोशिश करें अगर आपकी तरफ ऐसे कोई लोग नहीं है या फिर आपके पास इससे ज़्यादा देने को है तब आप लोग संस्थाओं में दें और फिर संस्थायें आगे लोगों तक मदद पहुंचाएं हमारी गुज़ारिश आप लोगों से यही है कि आप लोग जागरूक बनें और आसपास के लोगों को पड़ोसियों को देखें कि वह ज़रूरतमंद तो नहीं हैं अगर ज़रूरतमंद हैं तो उनकी मदद करें।

आज के इस कार्य को पूरा करने में परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब अहमद, सलाहकार मोहम्मद असलम खान, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन, शहबाज़ खान, सलमान खान, मोहसिन खान, ज़ैनब आदि लोगों ने अपना योगदान दिया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store