AMU का जनसंचार विभाग भारत में चौथे स्थान पर

 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग ने हाल ही में जारी ‘इंडिया टुडे’ 2021 रैंकिंग में सरकारी मान्यता या संबद्धता वाले शीर्ष पेशेवर शिक्षण संस्थानों में चौथे सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में अपना नाम दर्ज किया है।

 

इस संस्था को अकादमिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचे और सुविधाओं, व्यक्तित्व विकास, उद्योग एक्सपोजर और नौकरी में प्लेसमेंट के प्रमुख मानकों के आधार पर यह स्थान दिया गया है।

 

इस सफलता के लिये शिक्षकों और छात्रों को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई देते हुए एएमयू के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू भारत में ज्ञान के शीर्ष केंद्र में है तथा यहां शोधकर्ताओं, विद्वानों और छात्रों की अगली पीढ़ी को सम्बन्धित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिये तैयार किया जाता है।

 

उन्होंने कहा कि भले ही महामारी ने उच्च शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है परन्तु हमारे शिक्षकों और छात्रों ने सामूहिक रूप से उत्कृष्टता के मापदण्ड को ऊपर उठाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

 

जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर पिताबस प्रधान ने कहा कि जनसंचार विभाग छात्रों को टीवी, प्रिंट और डिजिटल मीडिया, जनसंपर्क और विज्ञापन जैसे रोमांचक क्षेत्रों में करियर चुनने के लिए सिद्धांत और व्यवहार के इष्टतम संयोजन के साथ ज्ञान प्रदान करता है।

 

वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर एम शाफे किदवई ने बताया कि विभाग ने अकादमिक और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और परवेज आलम (बीबीसी), सैफ खालिद (अलजजीरा), रोमाना असरार (एबीपी न्यूज), अनुज कुमार (द हिंदू), आरफा खानम (द वायर), बृजेंद्र पराशर (द हिंदुस्तान टाइम्स), सुमैरा खान (आर भारत), पूनम शर्मा (आज तक), हिना जुबैर (टीवी 18) सहित कई प्रतिष्ठित मीडियाकर्मियों को पैदा किया है।

 

उन्होंने कहा कि विभाग की सफलता शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत का फल है जो विभिन्न प्रकार के पेशेवर स्तर की सुविधाओं और उपकरणों की उपलब्धता के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि छात्रों के कौशल को सुधारने के लिए विभाग में एक अत्याधुनिक फ्रैंक एण्ड डेबी इस्लाम आडिटोरियम, एक बिल्ट-इन 3-कैमरा स्टूडियो और अन्य बुनियादी ढांचा मौजूद है।

 

एएमयू ने कोविड के कारण शैक्षणिक गतिविधियों में गतिरोध के बावजूद सभी राष्ट्रव्यापी और विश्वव्यापी रैंकिंग के विभिन्न महत्वपूर्ण मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे समूह द्वारा 2021 के लिए सार्वजनिक संस्थानों और सरकारी विश्वविद्यालयों में चौथा स्थान दिया गया है।

 

 

एएमयू को इंडिया टुडे द्वारा सरकारी विश्वविद्यालयों में चौथा स्थान दिया गया

 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे पत्रिका ने 2021 की अपनी नवीनतम रैंकिंग में भारत के सरकारी विश्वविद्यालयों (जनरलों) में चौथा स्थान दिया है। इसके अतिरिक्त एएमयू को देश के सरकारी विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक पीजी कोर्स चलाने के लिए दूसरा और पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक पेटेंट प्राप्त करने के लिए तीसरा रैंक दिया गया है।

 

एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एएमयू ने एक बार फिर दिखाया है कि इस कठिन समय में भी यहां के शिक्षक और छात्र मिलकर शिक्षा और अनुसंधान के स्तर को ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं। महामारी ने मानव जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है और उच्च शिक्षा पर इसके नकारात्मक प्रभाव विश्व स्तर पर महसूस किए जा रहे हैं। हालांकि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने अपनी छमता दिखाई है और देश और समाज के लिए शिक्षण और सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित की है।

 

प्रोफेसर मुहम्मद नवेद खान (सदस्य, रैंकिंग समिति) ने कहा कि “एएमयू समुदाय इस उपलब्धि पर बधाई का पात्र है। एएमयू लगातार ज्ञान पैदा करने में अपनी भूमिका निभा रहा है और एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store