विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां घोषित

अलीगढ़, 3 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परीक्षा कंट्रोलर ने विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अक्टूबर माह में केवल अलीगढ़ में होने वाली 2021 की प्रवेश परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं।

1 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9 बजे से आयोजित होने वाली परिक्षाओं में एमबीए (हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) तथा बी वाक (प्रोडक्शन टेक्नालोजी)/(पालीमर) शामिल हैं जबकि इसी दिन तीन दोपहर 3 बजे एमए (हिस्ट्री) तथा डी वाक (कोम्प शू डिजाइनिंग)/बी वाक (फेशन डिजाइनिंग) की परीक्षाऐं आयोजित होंगी।

3 अक्टूबर 2021 को बीएफए के पेपर 1 की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 बजे होगी जबकि पेपर 2 की परीक्षा 11.30 बजे आयोजित होगी। इसी दिन प्रातः 9 बजे से एमएससी होम साइंसएमए अरबिकएमए परशियनएमए संस्कृतएमए मलयालमएमए बंगाली तथा एमए ईएलटी की प्रवेश परीक्षाऐं होंगी जबकि 3 अक्टूबर को ही दोपहर 12 बजे से एमटेक एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स एण्ड फूड इंजीनियरिंगएमए इंग्लिश तथा डिप्लोमा इन कस्टयूम डिजाइनिंग एण्ड गार्मेंट टेक्नालोजी की परीक्षाऐं होंगी। 3 अक्टूबर को ही दोपहर 3 बजे से डिप्लोमा इन सेक्रेटेरियल प्रेक्टिसएमलिब एण्ड इंफारमेशन साइंसएमएड तथा बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर की प्रवेश परीक्षाऐं आयोजित होंगी।

4 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से एमटेक कैमिकल इंजीनियरिंगएमटेक कम्यूटर इंजीनियरिंगएमटेक इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंगएमटेक मकेनिकल इंजीनियरिंगएम आर्कएमएससी/एमए स्टैटिस्टिक्स तथा एमआईआरएम/एमएचआरएम की प्रवेश परीक्षाऐं आयोजित की जाऐंगी जबकि इसी दिन दोपहर 12 बजे से एमटेक सिविल इंजीनियरिंगएमटेक इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंगएमएससी एग्रीकल्चर माइक्रोबायोलोजीएमवाक प्रोडक्शन टेक्नालोजीएमवाक पालीमर एण्ड कोटिंग टेक्नालोजीएमवाक फैशन डिजाइनिंग एण्ड गार्मेंट टेक्नालोजी तथा बीआरआईएम/पीजीडीबीएफ की परीक्षाऐं आयोजित होंगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे से एमए साइकोलोजीएमटेक पेट्रोलियम प्रोसेसिंग तथा बीए आनर्स फारेन लैंग्वेजेज की प्रवेश परीक्षाऐं आयोजित की जाएंगी।

5 अक्टूबर 2021 प्रातः 9 बजे एमएससी/एमए ज्योग्राफी तथा दोपहर 12 बजे से एमएससी इंडस्ट्रीयल कैमिस्ट्री एवं एमए पालीटिकल साइंस/पब्लिक एडमिन/एचआर/इंटरनेशनल पालीटिक्स की परीक्षाऐं आयोजित होंगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे से पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट/इंटरनेशनल बिजनेसबीई ईवनिंग इलेक्ट्रीकलबीई ईवनिंग मेकेनिकल तथा बीई ईवनिंग सिविल की परीक्षाऐं आयोजित होंगी।

6 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9 बजे से एमएससी बायोकैमिस्ट्री तथा एमकाम की प्रवेश परीक्षाऐं आयोजित होंगी। जबकि दोपहर 12 बजे से एमएससी जूलोजीएमए एजूकेशन और दोपहर 3 बजे से एमए वीमेन्स स्टडीजएमएससी साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजीटल फारेंसिक्स तथा बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाऐं आयोजित की जाऐंगी।

इस संबंध में जानकारी के लिये हैल्पडेस्क नम्बर 9105533111 से कार्यालय समय में तथा ईमेल amu.admission@gmail.com से भी हासिल की जा सकती है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store