अलीगढ़, 15 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंधन संकायों के 14 छात्रों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में चयनित किया गया है।
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्रों में एमबीए कर रहे अक्षिता वाष्र्णेय, इशिका गुप्ता, फईज खान, मोहम्मद शाहवेज, अहसन अंजर, सद्दाम खान, मो. यासिर खान, मो. काशान, मो. अलकमा, मो. अंजर आलम, गुलनाज, मो. आरिश खान, मो. ऐराफ अब्बास और शेख मोहम्मद शारिक शामिल हैं।