Amu News अलीगढ़ 19 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मुर्शिदाबाद केंद्र के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय द्वारा आयोजित एक प्लेसमेंट ड्राइव में, केंद्र के 14 एमबीए छात्रों को चयन प्रक्रिया के माध्यम से बेंगलुरु स्थित एड-टेक फर्म टीचनूक द्वारा अकादमिक परामर्शदाता के रूप में चुना गया है। जिसमें ऑनलाइन व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद चयनित किया गया है।
एएमयू मुर्शिदाबाद केंद्र के टीपीओ डॉ. मोहम्मद सरवर आलम ने बताया कि चयनित छात्रों में ऐमान हाशमी, सबीन जाफरी, शाजिया मुकीम, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद अरसलान, काजिम हुसैन, इमरान खान, नईम अख्तर, मोहम्मद हुजैफा, सरफराज अहमद सना नाज, शादाब हबीब, मोहम्मद जसीम खान और अब्दुल्ला सरवर शामिल हैं।
केंद्र के निदेशक डॉ. निगमानंद विश्वास ने चयनित छात्रों को बधाई दी।