Amu News अलीगढ़ 6 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के चार छात्रों को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) (tpo amu) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से ई-कॉमर्स अमेजन द्वारा चयनित किया गया है।
Aligarh Muslim University News
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी साद हमीद ने बताया कि एएचएस-जर्मन, केडीपी सपोर्ट एसोसिएट और ऑन बोर्डिंग स्पेशलिस्ट के पदों के लिए कठोर मूल्यांकन के बाद चुने गए छात्रों में सय्यदा अलीना अली (एमए जर्मन), मानसी जैन (बीए जर्मन), मोहम्मद फरहान अहमद (बीए जर्मन) और अफशान अली (एमए स्पेनिश) शामिल हैं।