Amu News अलीगढ़, 9 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के नौ छात्रों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा आयोजित मास्टर्स (आईआईटी-जेएएम) की प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुवर फराहिम खान ने बताया कि खलीक महमूद (एआईआर 44), मोहम्मद यासिर जमाल (एआईआर 73), अयान अहमद (एआईआर 88), मोहम्मद औन (एआईआर 188), मुस्ताक आलम (एआईआर 189), मोहम्मद सनाउल मुस्तफा (एआईआर 286) ), अनस खान (एआईआर 370), सलामुद्दीन अंसारी (एआईआर 384), मोहम्मद कैश अंसारी (एआईआर 451) ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि यह छात्रों की कड़ी मेहनत एवं विभाग के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है।