एएमयू चिकित्सक प्रोफेसर जियाउर रहमान सम्मानित
AMU News अलीगढ़ 5 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर सैयद जियाउर्रहमान को नेशनल एसोसिएशन ऑफ फार्माकोलॉजी एंड थेरेप्यूटिक्स (एनपीटी) द्वारा क्लिनिकल फार्माकोलॉजी में प्रशस्ति पत्र के साथ ‘राष्ट्र का स्पॉटलाइट‘ चुना गया है।
एनपीटी द्वारा यह सम्मान संबंधित विशेषज्ञता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय फार्माकोलॉजिस्ट की उपलब्धियों को उजागर करने और डॉक्टरों की युवा पीढ़ी को फार्माकोलॉजी और थेरेप्यूटिक्स को करियर के रूप में चुनने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञता की उन्नति के लिए अपने कौशल का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए शुरू किया गया है।
एनपीटी के अध्यक्ष और प्रमुख, फादर मुलर मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर (कर्नाटक) में फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर पद्मजा उदयकुमार ने प्रोफेसर रहमान को सम्मानित करते हुए कहा कि देश के संपूर्ण फार्माकोलॉजी समुदाय की ओर से हम डॉ. सैयद जियाउर रहमान को फार्माकोलॉजी/क्लिनिकल फार्माकोलॉजी/थेराप्यूटिक्स में देश के स्पॉटलाइट के रूप में चुने जाने पर बधाई देते हैं।
चुनी गई प्रोफ़ाइल एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है।