AMU News अलीगढ़ 30 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि संकाय के तीन कानून के छात्रों की एक टीम शाश्वत दुबे, तुषार कुमार और मयंक शर्मा सहित ने 8वीं सी.एल. अग्रवाल मेमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2024 में सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल पुरस्कार हासिल किया है।
विधि संकाय के डीन प्रोफेसर एमजेडएम नोमानी ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की टीम ने समर्पण और कानूनी कौशल का प्रदर्शन किया और 7 हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार के साथ पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा बल्कि उनके शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन और समर्थन की गुणवत्ता को भी दर्शाती है।