एएमयू को दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का अयोजन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग द्वारा गुलिस्तान-ए-सैयद में कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर द्वारा गुलदाउदी, कोलियस और गुलाब के फूलों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में सात अलग-अलग श्रेणियों में फूल को प्रदर्शित किया गया है।

लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग के मेम्बर इंचार्ज प्रोफेसर ज़की अहमद सिद्दीकी ने कहा कि श्रेणी ए में गुलाब की 63 प्रविष्टियां, श्रेणी बी में गमलों में सजाए गए फूलों की 76 प्रविष्टियां श्रेणी सी में 227 प्रकार के कोलियस शामिल हैं, जबकि श्रेणी डी में 90 गुलदाउदी शामिल हैं। श्रेणी जी में सजावटी फूलों की 224 प्रविष्टियां हैं। प्रदर्शनी में कुल 781 फूलों की प्रविष्टियां शामिल की गई हैं।

वाइस चांसलर लाज, पीवीसी लाज, रजिस्ट्रार लाज, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक, वीजी नर्सरी, सर सैयद हाउस, एसएस हाल मस्जिद, एसएस हाल साउथ, गेस्ट हाउस नंबर एक, दो और तीन, रसायन विज्ञान विभाग, धर्मशास्त्र विभाग, जेडएच कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, कैनेडी हाल, गुलिस्तान सैयद, अल बरकत पब्लिक स्कूल, बेगम अज़ीज़ुल निसा हाल, आईजी हाल और नाजिया (नोएडा) की प्रवष्टियां पुष्प प्रदर्शनी में शामिल की गई हैं।

पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर हमीदा तारिक, प्रोफेसर राकेश भार्गाव (डीन, मेडिसिन संकाय), प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी (प्रिंसिपल, जेएन मेडिकल कालेज), प्रोफेसर रईस अहमद (डीन, कृषि विज्ञान संकाय), प्रोफेसर एम. वसीम अली (प्राक्टर), प्रोफेसर इरशाद महमूद (मानद सलाहकार, लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग) और डा० तारिक आफताब (एसोसिएट मेम्बर इंचार्ज लैण्ड एण्ड गार्डन) आदि उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी का समापन 19 दिसंबर को दोपहर 3 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा, जबकि गमले वाले पौधे और फूल 20 दिसंबर को दोपहर 1ः30 बजे ख़रीद के लिए उपलब्ध होंगे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store